भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2080 के आगमन पर बेतिया में कलश यात्रा

बेतिया

बेतिया : भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2080 के आगमन पर पश्चिम चम्पारण जिला में प्रसन्नता देखी गई। विभिन्न विद्यालयों में बिहार दिवस के साथ विक्रम संवत का स्वागत समारोह, सभी एक दूसरे को भारतीय सनातन नववर्ष की एक दूसरे को शुभकामना व बधाई देते दृष्टिगत हुए। चैत्र प्रतिपदा को लेकर मंदिरों में मां जगदंबा की कलश स्थापना की गई। बाबा बिजली दास सरस्वती शिशु मंदिर में रामचरित ज्ञान यज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

जिसकी भव्य शोभायात्रा अद्वितीय रही। नूतन नव वर्ष पर प्रभात फेरी भी निकाली गई बताते चलें कि इस यज्ञ में साध्वी वृंदावन की राधिका अपना प्रवचन करेंगी उपर्युक्त जानकारी यज्ञ के अध्यक्ष शक्तिनाथ झा ने दी। बाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट के सभी सदस्य ने एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामना दी। ट्रस्ट के सचिव निरंकार भास्कर ने नववर्ष पर सभी भारतीयों को शुभकामना दिया। हमारा नववर्ष उत्साह और उल्लास के साथ सबके लिए प्रसन्नता लाता है।