बिहार और झारखंड के हज यात्रियों बढी परेशानी, गो एयर ने रद्द किया टेंडर, स्पाईस जेट हुई तैयार

फ़ुलवारी शरीफ

अमीर ए शरीयत ने लिखा सरकार को पत्र, परेशानी दूर करने की मांग की

फुलवारी शरीफ ,अजीत. बिहार झारखंड उड़ीसा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया के अमीरे शरियत हजरत मौलाना वली फैसल रहमानी ने बिहार और झारखंड के हज यात्रियों के हज पर जाने के लिए यात्रा में देरी एवं गया व रांची से गो एयरलाइन के टेंडर रद्द किए जाने के चलते बड़ी परेशानी को दूर करने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय एवं भारत सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय को पत्र लिखा है. इमारत ए शरिया से जारी प्रेस बयान में बताया है की गो एयरलाइन और सरकार की लापरवाही कारण बिहार और झारखंड के हज यात्रियों को असाधारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं भारत सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर अमीर शरीयत ने बिहार झारखंड के हज यात्रियों को हो रही परेशानियों को दूर करने की मांग की है . इतना ही नहीं पत्र में यह भी कहा गया है कि दूसरे प्रदेशों के हाजियों और बिहार व झारखंड के हज यात्रियों के किराए में भी काफी अंतर है . इतना ही नही 21 मई से जिन हज यात्रियों को उड़ान पकड़ना था उन्हें अब गया एवं रांची के बजाय कोलकाता से उड़ान पकड़ना पड़ रहा है जिसके लिए कोलकाता जाने का भरा खर्च अलग से बढ़ गया है.

मालूम हो कि अगामी 21 मई से बिहार और झारखंड से हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की उड़ान तय थी. बिहार से हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों की उड़ान गया से एवं झारखंड से जाने वालों की उड़ान रांची से होनी थी. इनको ले जाने एवं लाने की जिम्मेदारी गो एयर वेज ने लिया था. मगर यात्रा शुरू होने के कुछ दिनों पूर्व अचानक से गो एयर ने टेंडर बिना किसी जानकारी या वैकल्पिक व्यव्स्था किए रद्द कर दिया.

इस बात की जानकारी मिलने पर राज्य हज कमेटी परेशान हो गई.राज्य हज कमेटी लगातार केन्द्रीय हज कमेटी से संपर्क कर समस्या के समाधान में जुट गया. इस संबंध में बिहार राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल हक ने बताया कि अचानक से टेंडर रद्द कर देना ठीक बात नहीं है.उन्होंने बताया की बिहार से हज यात्रा पर जाने वाले लोगों की ऊड़ान गया से ही होगी मगर अब वह स्पाईस जेट से जायेंगे और जाने की तिथी 15 दिन आगे बढ़ गई . अब यह यात्रा 21 मई से ना शुरू हो कर 7 जून से शुरू होगी.