बिहार : राजद के नवनिर्वाचित विधान पार्षदों को किया गया सम्मानित

Politics पटना बिहार

स्टेट डेस्क/पटना। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने नवनिर्वाचित राजद विधान पार्षदों को फूलों का गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान विधान पार्षद रामचन्द्र पूर्वे, सुनील कुमार सिंह एवं प्रमोद चंद चंद्रवंशी भी मौजूद थे।

बाद में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने राजद के विधान पार्षदों के साथ बैठक की और उन्हें विधान परिषद मे प्रतिपक्ष की भूमिका कैसे निभानी है इसके लिये आवस्यक मार्गदर्शन भी दिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वर्तमान समय मे राजद विधायक एवम विधान पार्षदों की जिमेदारी बढ़ गई है उन्हें जनता की आवाज़ को सदन मे उठाना है और उन्हें सामाजिक न्याय दिलाना है।

राजद के विधायक एवं विधान पार्षद अपने को जनता के बीच रखें, उनसे अपनी घनिष्टता को बढ़ाएं। अभिवंचित, दबाए एवं सताए लोगों तक पहुंचे। उनकी समस्याओं को सुनें और उसका समाधान निकालें। तेजस्वी ने कहा कि समाज को नफरत की ज़हर मे घोलने वालों की मंशा को नाकाम करें और सामाजिक सद्भाव को हरतरफ बनाये रखें।

यह भी पढ़ें…