बिहार : जातिगत जनगणना को लेकर सियासत गर्म नहीं है बल्कि ये समय की मांग है : ललन सिंह

Politics पटना बिहार

पटना/स्टेट डेस्क। बिहार की राजनीति में जातिगत जनगणना एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। इसी बीच जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस मुद्दे को समय की मांग बता दिया है। उन्होंने कहा है कि जातिगत जनगणना को लेकर सियासत गर्म नहीं है बल्कि ये समय की मांग है।

एक तरफ जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में जातिगत जनगणना की मांग को लेकर लगातार अपनी आवाज़ उठा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर ललन सिंह ने बड़ी आसानी से इस मुद्दे को टाल दिया। वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर जब ललन सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह तो सीबीआई बताएगी कि लालू यादव के ठिकानों पर रेड क्यों की गई। इससे जेडीयू और आरजेडी की नजदीकियों से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार एनडीए में अभी तक सब कुछ ठीक है।

यह भी पढ़ें…