डुमरांव:जीविका दीदियों को आग से बचाव को किया … नुआंव में अग्नि शमन विभाग द्वारा शिविर आयोजित

बक्सर

बक्सर/ बीपी डेस्क। जिला के नुआंव ग्राम स्थित जीविका कार्यालय में जीविका दीदियों को अग्निशमन विभाग द्वारा आग से बचाव को प्रशिक्षण दिया गय। इस दौरान आग लगने पर बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण शिविर का आयोजन अग्निशामालय प्रभारी बुन्नी साह के नेतृत्व में किया गया.जहां अग्निशमन विभाग के अग्निक अनिल कुमार, चालक किशोर कुमार रजक, अग्निक मोहम्मद इब्राहिम आलम, चंदन कुमार, गृह रक्षक शिव शंकर मिश्र सहित अन्य जवानों द्वारा जीविका दीदियों को आग से सुरक्षा को कई अहम जानकारी प्रदान की गई।

इस दौरान आग बुझाने को लेकर भी जानकारी दी गई। जवानों द्वारा बिजली के शार्ट सर्किट, गैस सिलेंडर व अन्य कारणों से लगने वाली आग से बचाव के अलग-अलग तरीकों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.

अग्निशामालय प्रभारी बुन्नी साव ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशानिर्देश पर ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।