चंपारण : धू-धूकर जला कंटेनर, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से लगी आग

Local news बिहार मोतिहारी

विपिन चौबे/मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में एक कंटेनर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि कंटेनर में आग लगने के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बिजली के तार की चपेट में आने कंटेनर में आग लग गई, घटना मंगलवार देर रात की है।

बताया जाता है कि कंटेनर ड्राइवर रात के अंधेरे में गाड़ी का पीछा कर रहा था। अंधेरा होने के कारण वहां से गुजर रहे हाइटेंशन तार ड्राइवर को नजर नहीं आया। जिसकी चपेट में आ जाने के कारण कंटेनर में आग लग गई। कंटेनर में आग लगने के बाद ड्राइवर भाग खड़ा हुआ। सड़क से गुजर रहे लोगों ने शोर मचाया और बिजली विभाग और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही बिजली विभाग ने बिजली सप्लाई काट दी।

इसी बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। उधर, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस कंटेनर के ड्राइवर की खोज में जुटी हुई है। बताया यह भी जा रहा है कि कंटेनर को फाइनेंस करने वाली कम्पनी के कर्मी पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि उसका किस्त टूटा हुआ है। इसी बीच कंटेनर में आग लगने से वह पूरी तरह से जल गया।

यह भी पढ़ें…