चंपारण : कृषक गोष्ठी में किसानों को पैदावार बढ़ाने और नयी सिंचाई विधि को विस्तार से बताया

पूर्वी चंपारण बिहार

सुगौली, मृत्युंजय पाण्डेय। सुगौली प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत सुगौली के वार्ड संख्या-02 स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बिशुनपुरवा के प्रांगण में आत्मा पूर्वी चंपारण द्वारा प्रखंड स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्टी को कृषि समन्वयक जितेंद्र प्रताप सिंह, बीटीएम अंकित यादव, एटीएम प्रवीण कुमार पांडे, बीएचओ सुनील कुमार मिश्रा ने कृषकों के बीच पैदावार बढ़ाने सहित उर्वरक व नई सिंचाई विधि के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा हुई।

वही प्रगतिशील किसान विकास कुमार शर्मा ने सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलाए जा रहे कल्याणकारी एवं महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। गोष्टी में बलराम शर्मा, शंभू दास, बागड यादव, हिमांशु शर्मा, अफरोज आलम, उत्तम श्रीवास्तव, आदि सैकड़ों किसान मौजूद थे।