विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों का प्रदर्शन

बिहार

बीपी प्रतिनिधि। बिहार विधानमंडल में आज बहुमत परीक्षण और विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा होगी। बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा सुबह 9 बजे ही विधानसभा स्थित अपने चेंबर में पहुंच चुके है। एक ओर विधानसभा अध्यक्ष तय समय से पूर्व विधानसभा पहुंच चुके है वहीं दूसरी ओर बीजेपी के विधायक भी सुबह सुबह विधानसभा पहुंच चुके है। बीजेपी के सभी सदस्य विधानसभा पहुंच गए है।

सभी सदस्य सत्ता पक्ष के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। बीजेपी विधायकों के हाथ में हिंदू भावनाओं को आहत करने और तिरंगे का अपमान करने को लेकर पोस्टर मौजूद है। वहीं बीजेपी के सदस्यों का आरोप है कि बीजेपी से गठबंधन तोड़कर जेडीयू बिहार में जंगलराज की ओर चली गई है।

गया के विष्णुपद मंदिर में मंत्री इसराइल मंसूरी के जाने और शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान पटना एडीएम केके सिंह द्वारा अभ्यर्थी के पिटाई के दौरान तिरंगे पर डंडा चलने को बीजेपी मुद्दा बनाकर प्रदर्शन कर रही है। बीजेपी के सदस्य नीतीश कुमार पर गुंडाराज लाने का आरोप लगाकर नारेबाजी कर रहे है।