3 दिन बाद भी वन विभाग घडियाल को नहीं पकड़ पाई

बिहार सासाराम

सासाराम अरविंद कुमार सिंह। जिले के अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र में 3 दिन पूर्व पाए गए घड़ियाल को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगी हुई है। लेकिन विभाग द्वारा इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। जिले के अकोढी़ गोला तथा मथुरीपुल के बीच नहर में इन दिनों घड़ियाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। डीएफओ मनीष बर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो सही है घड़ियाल को रेस्क्यू करने के लिए पिछले 3 दिनों से वन विभाग का टीम लगी हुई है।

पिछले 3 दिनों से 24 घंटा वन विभाग का टीम घड़ियाल को पकड़ने में जुटी हुई है लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है डीएफओ मनीष वर्मा ने बताया कि इस तरह का घड़ियाल गंगा जैसे बड़े नदियों में पाए जाते है.l

यह घड़ियाल अभी कहां से आया है रेस्क्यू करने के बाद ही स्पष्ट किया जा सकता है लेकिन फिलहाल उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील किए हैं कि वह नहर के आसपास नहीं जाए तथा पटवन करते समय भी खेत में किसान सावधानी से कार्य करें।