नवादा की फरहत हेना ने यूजीसी परीक्षा में पायी सफलता

Local news नवादा बिहार

नवादा/पंकज कुमार सिन्हा। नवादा शहर के इस्लाम नगर निवासी डॉक्टर सुलेमान की पुत्री फरहत हेना ने यूजीसी नेट की परीक्षा में 98% प्रतिशत नंबर प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। फरहत अपनी मेहनत और लगन के बदौलत राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा यूजीसी नेट जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) में 98% अंक प्राप्त किया है।

इनकी इस कामयाबी पर अधिवक्ता रकीब खान, तारीख एहसान, अधिवक्ता जिया उस्मानी, आमिर सिंदबाद, अधिवक्ता मनोज सिंह, टाइपिस्ट सलीम खान आदि ने मुबारकबाद दी है। फरहत ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा 10th इराकी उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल से हुई। इंटर और ग्रेजुएशन नवादा के राजेंद्र मेमोरियल कॉलेज से इतिहास में किया।

पोस्ट ग्रेजुएशन इग्नू से किया। फरहत के इस कामयाबी पर उसके पिता ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बेटी को बधाई दी है। फरहत का लक्ष्य इससे आगे बी पी एस सी की परीक्षा क्वालीफाई कर अधिकारी बनकर सेवा करना। फरहत की सफलता पर नवादा के अन्य लोगों ने भी बधाई दी है।

यह भी पढ़ें…