Muzaffarpur : सुहागिनों ने तीज और गणेश चौथ का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया

बिहार मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur, Beforeprint । सुहागिनों का महत्वपूर्ण पर्व तीज और गणेश चौथ का पर्व आज ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। इस बार तीज और गणेश चौथ का व्रत एक ही दिन पड़ा है, इस लिहाज से महिलाओं में काफी उत्साह रहा। पर्व से एक दिन पहले ही व्रतियों ने जरूरी सामग्री इकठ्ठा कर लिया था। गणेश चौथ में पूरी, खीर, और दही के साथ-साथ फलों की महत्ता होती है।

दही के लिए भैंस का दूध इस बार 60 रुपये प्रति लीटर की दर से बिका। मकई की छिलका युक्त बाली भी ग्रामीण हाट में 10 से 15 रुपये प्रति जोड़ा की दर से बिका। नींबू,सेव सहित अन्य फलों के भाव में भी तेजी रही। मिट्टी का चुल्हा भी 40 से 50रुपये की दर से बिकने की सूचना है।

दोपहर बाद से ही महिलाएं पर्व के लिए पकवान बनाने में जुट गई। शाम में चौथ का चांद देखते ही व्रतियों ने चांद को अर्घ्य अर्पित किया। तीज व्रतियों ने नया परिधान धारण कर विधिवत पूजा अर्चना की।