नालंदा: कुंडलपुर महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

नालंदा

बिहारशरीफ: अविनाश पांडेय। 12 अप्रैल 2024 को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में कुंडलपुर महोत्सव 2024 के सफल आयोजन के लिए संबंधित पदाधिकारियों एवं कुंडलपुर समिति के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । विदित हो की भगवान महावीर की जन्मस्थली कुंडलपुर में कुंडलपुर महोत्सव दिनांक 21 एवं 22 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता नियमों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। कोई भी कार्यक्रम राजनीतिक दलों एवं पार्टियों से संबंधित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए ।

उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कुंडलपुर महोत्सव के सफल आयोजन के लिए साफ-सफाई, विधि व्यवस्था,यातायात सुविधा, लाइटिंग,सांस्कृतिक कार्यक्रम,रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिता, पेयजल, शौचालय,प्रचार प्रसार आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता,मंत्री कुंडलपुर समिति, अनुमंडल पदाधिकारी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।