नालंदा: लहेरी थाने की रेडिंग टीम ने कार से जप्त किए 70 लीटर देसी शराब, मुंगेर का एक शराब तस्कर गिरफ्तार

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर 18 अक्टूबर 2023 को बिहार शरीफ शहर के लहरी थाने की रीडिंग टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कर से 70 लीटर देसी शराब जप्त किया है। टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सह लहेरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के सोहन कुआं के समीप से कर में रखें 70 लीटर देसी शराब की बारामती की गई है।

इस मामले में मुंगेर जिला के नाम टोली थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी अविनाश कुमार के पुत्र सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर से कई महत्वपूर्ण जानकारियां ली गई है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि बरामद देसी शराब को किन लोगों के पास पहुंचाना था।

गिरफ्तार शराब तस्कर वर्तमान में लहेरी थाना क्षेत्र के मंगला स्थान स्थित एक मकान में किराए पर रहता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि निकट भविष्य में इससे संबंधित कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती है।