नालंदा पुलिस की पकड़ में हाजीपुर का प्रफुल्ल और सोनपुर का अभिराज

नालंदा

— संपत्तिमूलक अपराध के पेशेवर अपराधियों में दोनों हैं शुमार 

— दो देसी पिस्तौल व पांच कारतूस बरामद 

Biharsharif/Avinash pandey: सुदृढ विधि-व्यवस्था में खलल डालने नालंदा आये दो कुख्यात अपराधी नालंदा पुलिस की पकड़ में आ गये। पुलिस ने उनके पास से दो देसी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस, दो एंड्राइड मोबाइल फोन एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों अपराधी संपत्ति मूलक अपराध के मास्टरमाइंड बताए जाते हैं। इनका नेटवर्क बिहार के कई जिलों से जुड़ा हुआ है।

प्रारंभिक पूछताछ में दोनों अपराधियों ने लूट व डकैती की कई घटनाओं में अपनी सहभागिता बताई है।  योजना बनाकर लूट एवं डकैती की घटनाओं को अंजाम देते थे। एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि नालंदा जिले के नूरसराय थाना के द्वारा लूट, डकैती तथा अन्य संपत्ति मूलक आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले सक्रिय अपराध कर्मियों के विरुद्ध निरंतर छापेमारी की जा रही है ।

इसी दौरान दो अंतर जिला अपराधी को गिरफ्तार किया गया। बताया कि इनकी गिरफ्तारी से अपराध पर अंकुश लगाने की कोशिश पर बल मिल सकता है। छापेमारी में डीआईयू प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर आलोक कुमार,नूरसराय थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक रजनीश कुमार के अलावा नूरसराय थाने के पुलिसकर्मी एवं डीआईयू की टीम शामिल थी।

इनकी हुई गिरफ्तारी

1.वैशाली जिले के टाउन हाजीपुर थाना क्षेत्र के हथसारगंज निवासी प्रेम प्रकाश उर्फ जगन पासवान के पुत्र प्रफुल कुमार उर्फ विकास कुमार 

2.सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर वभन टोली निवासी मुकेश सिंह के पुत्र अभिराज सिंह उर्फ प्रियांशु