Bihar: भारत के संविधान पर गर्व है- डा. रंजीत कुमार

पटना

Patna, Befor print: बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में शनिवार को संविधान दिवस मनाया गया।आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित इस कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना का विश्व विद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा समूह पाठ किया गया। इसकी अगुवाई आईसीएआर हैदराबाद से बीएयू में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में बतौर विशेषज्ञ भाग लेने आए डॉक्टर रंजीत कुमार कर रहे थे। मौके पर उन्होंने कहा की हमारा देश लोकतंत्र की जननी।

इसके प्रस्तावना मात्र को पढ़ लेने से लोकतंत्रात्मक गणराज्य की अनुभूति होती है। हमारा संविधान हमें एकता और अखंडता का पाठ पढ़ाता है। हम सब को अपने संविधान पर गर्व है।
समूह पाठ के मौके पर विश्वविद्यालय के निदेशक शोध डॉ पी के सिंह, डीन पीजीएस डॉक्टर आरपी शर्मा, निदेशक कार्य एवं संयंत्र डॉ फ़िज़ा अहमद, डॉ एमके वाधवानी, डीडीआर डॉक्टर शैलवाला देई, डॉ अंशुमान कोहली, डॉक्टर आरबी वर्मा,

डॉ परमवीर सिंह, डॉ राजेश कुमार, एपीआरओ डॉक्टर अजय भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अध्यक्ष,वैज्ञानिक कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे। इसके अलावा विवि में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में ऑन और ऑफ लाइन शिरकत कर रहे प्रतिभागियों ने भी संविधान की प्रस्तावना के समूह पाठ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।