मुख्यमंत्री ने गंडक बराज का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

पटना

Desk : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाल्मीकिनगर पहुँचकर गंडक बराज का निरीक्षण किया और गंडक नदी के जलस्तर का जायजा लिया। जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुये बताया कि नेपाल में भारी बारिश के कारण साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया है। जल संसाधन विभाग स्थिति पर नजर बनाये हुये है। विभाग के सभी अभियंता एवं पदाधिकारी सतत् निगरानी कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जल संसाधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे और लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। निचले इलाकों में जहाँ पानी बढ़ रहा है, संभावित परिस्थितियों पर पूरी नजर रखें। संबंधित जिलाधिकारी सतत् निगरानी करते रहें।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने हवाई सर्वेक्षण कर पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, गोपालगंज, छपरा, वैशाली जिलों के प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। सर्वेक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री श्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ एवं जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।