PATNA : CBI ने आम्रपाली ग्रुप के प्रबंध निदेशक अनिल शर्मा पर हत्या के मामले में दर्ज किया केस

पटना

DESK : आम्रपाली ग्रुप के प्रबंध निदेशक अनिल शर्मा सहित 6 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या के मामले में CBI ने पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर मामला दर्ज किया है। बता दें कि 2 अगस्त 2014 को लखीसराय में विद्यापीठ के पूर्व सचिव डॉ. शरद चंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मामले की जांच उस वक्त CID कर रही थी लेकिन जांच पर सवाल उठाते हुए मृतक शरद चंद्र की पत्नी ने पटना हाईकोर्ट में एक रिट याचिका दाखिल की।

जिसके बाद हाईकोर्ट ने मामले की जांच का जिम्मा CBI को सौंप दिया। अब इस मामले की जांच CBI कर रही है। CBI ने आज अनिल शर्मा सहित 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। CBI द्वारा दर्ज FIR में इस बात का जिक्र है कि 2009 में डॉ. प्रवीण कुमार और राजेंद्र सिंघानिया की मदद से अनिल शर्मा ने विद्यापीठ का ट्रस्ट हड़प लिया था।

जिसके बाद मृतक शरद चंद्र को वहां से जबरन हटा दिया गया था। उसी समय से विवाद चल रहा था। बता दें इस मामले में अनिल शर्मा को अग्रिम जमानत दी गयी थी। सीबीआई की एफआईआर के बाद अब अनिल शर्मा की मुश्किलें बढ़ गयी है।