Patna : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ‘5 देशरत्न मार्ग’ में रहेंगे, तारकिशोर प्रसाद को नया आवास आवंटित

पटना

Patna, Desk : बिहार के दो पूर्व उपमुख्यमंत्री को अब नया आवास मिला है। तारकिशोर प्रसाद को 2 एम स्ट्रैंड रोड आवास में शिफ्ट होना है। दरअसल, कल यानी गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष अवध विहार चौधरी ने पूर्व मंत्रियों समेत कुल 35 को आवास आवंटित किया है।

विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि शेष बचे विधायकों को भी शीघ्र आवास आवंटित करने की कार्रवाई की जा रही है। भवन निर्माण विभाग से आवास लेकर बचे विधायकों को भी आवास आवंटित कर दिया जाएगा। तत्काल 35 विधायकों को आवास दिया गया है। वर्तमान विधानसभा के 2 साल पूरे होने को है और अब तक सभी विधायकों को आवास नहीं मिला है जिसके लिये प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अब डिप्टी सीएम के लिए तय सरकारी बंगला ‘5 देशरत्न मार्ग’ में आ सकेंगे। डिप्टी सीएम पद छोड़ने के 55 दिन बाद भी ‘5 देशरत्न मार्ग’ में ही निवास कर रहे भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद को बंगला 2 एम स्ट्रैंड रोड आवंटित कर दिया गया है। तारकिशोर के वहां शिफ्ट करने के बाद तेजस्वी 5 देशरत्न मार्ग में रह सकेंगे। उस आशियाने को अपने पहले कार्यकाल में तेजस्वी ने संवारा था। अब तक तेजस्वी विपक्ष के नेता वाले बंगला 1 पोलो रोड में ही निवास कर रहे हैं।

पूर्व मंत्रियों को भी नया आवास
पूर्व डिप्टी सीएम रेणु समेत भाजपा के 7 पूर्व मंत्रियों को वरीय विधायक वाला आवास आवंटित कर दिया गया है। रेणु देवी को 1 ऑफ पोलो रोड, नितिन नवीन को बी3/42 बेली रोड, जिवेश कुमार को 1+2 बैक हार्डिंग रोड, प्रमोद कुमार को आर1+ओ1 न्यू पुनाईचक, अमरेन्द्र प्रताप सिंह को ब्लॉक14/10 वीरचंद पटेल पथ, आलोक रंजन को ब्लॉक14/3 वीरचंद पटेल पथ और डा. रामप्रीत पासवान को ब्लॉक14/5 वीरचंद पटेल पथ आवास आवंटित किया गया है।

इसके साथ ही 27 अन्य विधायकों कोे भी आवास आवंटित कर दिया गया है जिसमें आबिदुर रहमान को 23ए/60 नेहरु पथ और डा. रामानुज प्रसाद को 3 हार्डिंग रोड आवास दिया गया है। वहीं 25 अन्य विधायकों को वीरचंद पटेल पथ के किनारे विधायकों के लिये बने नये आवास आवंटित किये गये हैं।