पूर्णिया : बिहार-बंगाल के 45 रूटों पर बस परिचालन की हुई सहमति, 14 रूटों की परमिट के लिये तिथि घोषित, बंगाल सरकार की बेहतरीन बस रॉकेट की सेवा ले सकेंगे पूर्णिया वासी, पढ़ें पूरी खबर

पटना

-पूर्णिया से रायगंज मालदा एवं कटिहार से बालुरघाट के रूटों के लिये 10 बसों की हुई सहमति,

पूर्णिया:-20 जनवरी(राजेश कुमार झा) बिहार और पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों में आने-जाने के लिये 45 रूटों पर सहमति हुई है.लेकिन इनमें से 14 रूट ऐसे है,जिनमें परमिट का कोटा तो है,लेकिन सभी खाली है.इनमें से सभी रूटों पर बस के परिचालन के लिये वाहन मालिकों से राज्य परिवहन आयुक्त द्वारा 27 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है.आवेदन के बाद 28 जनवरी तक सम्बंधित कागजात को कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है.

बस सेवा में वृद्धि करने के लिये आयुक्त कार्यालय द्वारा परमिट जारी करने का निर्णय लिया गया है.नये 14 रूटों पर बस परिचालन शुरू करने के साथ-साथ अन्य जगहों के लिये भी आवेदन की मांग की गई है.ताकि उन रूटों पर बसों की संख्या और अधिक बढाई जा सके.परमिट के लिये प्राप्त आवेदनों पर सहमति देने के लिए राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक 14 फरवरी को रखी गई है.पूर्णिया गलगलिया और पूर्णिया रायगंज,मालदा,कटिहार बालुरघाट एवं सहरसा से सिल्लीगुड़ी पर भी परिचालन होगा.