पूर्णिया बिफोरप्रिंट ब्रेकिंग : वोटरों के बदले सुर…निर्दलीय के जीतने से जिले का सारा विकास ही बाधित हो जाएगा…वोट लेने के लिए कुछ भी वादा नहीं करना चाहिए…वोटर को मूर्ख नहीं समझे…जिले में बिफोरप्रिंट डिजिटल का 48 हजार पाठकों का विश्वसनीय परिवार…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-24 अप्रैल(राजेश कुमार झा)लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज का आखिरी दौर चल रहा है.आज शाम से प्रचार बंद हो जाएगा.सभी प्रत्याशी अब जनसंपर्क अभियान में जुट जाएंगे और वोटरों से मतदान करने की अपील करेंगे.बताते चलें की लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में 26 अप्रैल को चुनाव होना है. वोटर भी अब खुलकर सामने आने लगे है.

बिफोरप्रिंट डिजिटल की टीम धमदाहा भवानीपुर, रूपौली सहित कई विधानसभा क्षेत्रों में जाकर वोटरों के मिजाज जानने की कोशिश की तो वोटरों ने खुलकर बोले.वोटरों ने कहा की निर्दलीय को जिताने से जिले का विकास बाधित हो जाएगा.

और हम लोगों को तो विकास चाहिए.नौकरी पर बोलते हुए कहे की नौकरी किसी के कहने से नहीं मिल जाएगी.ये सब चुनावी बातें है.प्रत्याशी जीतने के लिए कुछ भी वादा कर लेते है.लेकिन वोटर मूर्ख नहीं है सब कुछ जानती और समझती है.