पूर्णिया : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक कॉमरेड मनोज की दुर्घटना में मौत…सांसद सहित सैकड़ों लोगों ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

पूर्णियाँ


पूर्णिया:-17 अगस्त (राजेश कुमार झा) : सुभाषनगर ,वार्ड नंबर 12 निवासी मनोज कुमार जायसवाल जो सिलीगुड़ी के सर्विस रोड स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक थे,सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे.उनका निधन 14 अगस्त की देर शाम हो गया.

उन्होंने स्थानीय मैक्स 7 अस्पताल में आखिरी सांस ली. बताते चलें कि मनोज जायसवाल 12 अगस्त की शाम जब अपने घर की गली से निकलकर पैदल गंगा-दार्जिलिंग रोड पहुंचे तो एक तेज रफ्तार टोटो ने धक्का मार दिया.जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई.तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें सदर अस्पताल और फिर निजी अस्पताल ले जाया गया.

इस मामले में सहायक खजांची थाना में कांड संख्या 950/23 दर्ज किया गया और टोटो चालक मो समीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मिली जानकारी अनुसार स्व जायसवाल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन, पश्चिम बंगाल-सिक्किम के रीजनल सेक्रेटरी थे.अपने सहकर्मियों के बीच ‘कॉमरेड मनोज’ और स्कूली मित्रों के बीच ‘मार्शल’ उपनाम से चर्चित मनोज ने 26 वर्षों तक यूनियन बैंक के उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग शाखाओं में अपनी सेवा दिया.

15 अगस्त को मनिहारी घाट पर उनके 11 वर्षीय बेटे कार्तिक उर्फ कान्हा ने मुखाग्नि दी.वे अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं.गुरुवार को पश्चिम बंगाल और सिक्किम के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सभी शाखाओं में कर्मियों द्वारा कॉमरेड मनोज के लिए एक मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. उनके निधन पर सांसद संतोष कुशवाहा, जेडीयू प्रदेश महासचिव जितेंद्र यादव, महानगर जेडीयू अध्यक्ष श्रीप्रसाद महतो, वार्ड पार्षद ममता सिंह, वार्ड पार्षद भोला कुशवाहा, राजेश गोश्वामी आदि ने गहरी संवेदना प्रकट किया है.