पूर्णिया : सुरक्षा में सेंध : डीएम ऑफिस के बगल से बाइक की डिक्की खोल उड़ा ली 91 हजार रुपये, कैमरा फुटेज खँगालने में जुटी पुलिस

पूर्णियाँ

पूर्णिया (राजेश कुमार झा) : चोरों और जेबकतरों का दुस्साहस भी ऐसी की जिले की सबसे अतिसुरक्षित कहे जाने वाले समाहरणालय में इन दिनों चोरों और जेबकतरों ने अपना आतंक फैला रखा है| बताते चलें कि आज दिन के तकरीबन 01 बजे जिले के सबसे सुरक्षित समाहरणालय में जिलापदाधिकारी के कार्यालय के ठीक बगल में जिला अभिलेखागार कार्यालय के बाहर दे से अज्ञात चोरों ने भूअर्जन कार्यालय के कर्मी विष्णु की मोटरसाइकिल की डिक्की खोलकर 91 हजार रुपया लेकर चंपत हो गए|

घटना की जानकारी विष्णु को तब मिली जब वो अभिलेखागार कार्यालय से बाहर निकल कर अपनी मोटरसाइकिल स्टार्ट कर थोड़ी ही दूर आगे बढ़े थे की उनके साथ बैठे उनके नाती ने देखा कि डिक्की खुली हुई है और रुपया गायब है| विष्णु ने अविलंब बाइक रोकी और आसपास छानबीन शुरू करने लगी, लेकिन काफी खोजबीन के बाद जब विष्णु को नहीं मिला तो के0 हाट थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है|

के0 हाट थाने की पुलिस सूचना मिलते ही अविलंब घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी, बताते चलें कि भूअर्जन कर्मी विष्णु ने दो दिनों में 91,000/-रुपया जमाकर बालू एवं गिट्टी खरीदने के लिये जाना था| उन्होंने एसबीआई मेन ब्रांच से रुपये निकाल कर समाहरणालय स्तिथ अपने भूअर्जन कार्यालय जा रहे थे, उन्होंने कुछ देर के लिये अभिलेखागार कार्यालय में काम था| उन्होंने अभिलेखागार कार्यालय के बाहर अपनी मोटरसाइकिल लगाई और साथ बैठे अपने नाती को मोटरसाइकिल देखने के लिये कहा, लेकिन इसी बीच चोरों ने उनके नाती की नजर बचाकर मोटरसाइकिल की डिक्की खोलकर 91 हजार रुपये लेकर चंपत हो गए, पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खँगालने में जुटी|