पूर्णिया : बी0 कोठी प्रखंड में बिफोरप्रिंट डिजिटल का जबरदस्त सर्वे… 4000 हजार ब्राह्मण परिवार वाले गांव में ब्राह्मणों ने कहा… जेनऊ छू के बोलैय छीये… राष्ट्रहित सर्वोपरि छैय..पहले देश, उसके बाद दल या कोनो व्यक्ति… भाजपा के राज में शांति से लोग जी रहैल छैय..जिले में बिफोरप्रिंट डिजिटल के 48 हजार पाठकों का विश्वनीय परिवार…पढ़ें बिफोरप्रिंट डिजिटल की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-22 अप्रैल(राजेश कुमार झा)लोकसभा के चुनावी महासंग्राम में पूर्णिया लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्र में बिफोरप्रिंट डिजिटल की तेजतर्रार रिपोर्ट्स की टीम ने ग्राउंड जीरो रिपोर्ट कर रही है.इस कड़ी में आज बिफोरप्रिंट डिजिटल के तेजतर्रार रिपोर्ट्स की टीम ने धमदाहा अनुमंडल के बी0 कोठी प्रखंड में वोटरों का मिजाज जानने की कोशिश की है.बताते चलें की पहली बार ऐसा देखा जा रहा है की वोटर खुल कर अपनी मन की बातें कर रहे है.यहां तक कि वोटर अपनी राय के अलावे शिकायत भी कर रहे है.

बिफोरप्रिंट डिजिटल की टीम बी0 कोठी प्रखंड में 4000 ब्राह्मण परिवार वाले गांव में चुनावी चौपाल में वोटरों का मिजाज जाना.वोटरों ने खुलकर बोला की सबों के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि होना चाहिए.पहले देश उसके बाद दल या व्यक्ति.बताते चलें की बिफोरप्रिंट डिजिटल के चुनावी चुपाल में रिटायर्ड हेडमास्टर, रिटायर्ड प्रोफेसर सहित गांव के किसान सहित नौजवान सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी.महिलाओं ने भी चुनावी चौपाल में बड़ी खुलकर अपनी बात रखी.

महिलाओं ने कहा की शराब बंदी से फायदा तो बहुत हुआ है.क्योंकि जो पहले खुलकर शराब का सेवन कर रहे थे.वो अब चोरी छिप कर शराब का सेवन कर रहे है.महिलाओं ने कहा की जब तक हम पढ़ेंगे लिखेंगे नहीं तब तक कोई भी हमको नौकरी नहीं दे सकता है.अनपढ़ और बेरोजगार को कोई भी घर से बुलाकर नौकरी नहीं देता है.कोई अगर ऐसा बोलता है तो वो बरगला रहा है.