शिवहर : नगर परिषद शिवहर 26 वार्डों में, सूची के प्रकाशन हेतु विहित प्रपत्र जारी

शिवहर शिवहर

शिवहर/रविशंकर सिंह। नगर परिषद शिवहर 15 वार्ड के बजाय अब 26 वार्डों में हो गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने आज वार्डो की सूची के प्रकाशन हेतु विहित प्रपत्र जारी कर दिया है। इस बाबत दावा/आपत्ति 24 जून तक अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार शिवहर के यहां जमा करा सकते हैं।

वार्ड नंबर -1 की कुल आबादी 1897 होगी, जिसकी चौहदी उत्तर में सरसौला खुर्द ग्राम, दक्षिण में भवन टोली एवं नगर परिषद शिवहर वार्ड 15, पूरब में शिवहर पिपराही आरईओ सड़क, पश्चिम में रेजमा धर्मपुर ग्राम बनाया गया है। वही वार्ड नंबर- 26 की जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 2064 है।

उत्तर में महुअरिया ग्राम, दक्षिण में हरनाही ग्राम, पूरब में कुशहर ग्राम, दक्षिण में चिकनौता वार्ड नंबर 24 वार्ड नंबर 25 नगर परिषद शिवहर तथा शिवहर मुजफ्फरपुर पथ जारी किया गया है। अब 19 नंबर वार्ड की चौहदी हो गई है- उत्तर में साहवाजा, पुलिस लाइन वार्ड नंबर- 18 बिशुनपुर मानसिंह, दक्षिण में एनएच 104 सीतामढ़ी रोड,

पूरब में वार्ड नंबर- 20 नगर परिषद शिवहर, तथा पश्चिम में पुलिस लाइन बाईपास रोड वार्ड नंबर 17 है। अब नगर परिषद शिवहर के सभी 26 वार्डों में 2011 जनसंख्या के आधार पर अनुसूचित जाति के 7100 जनसंख्या है, तो अनुसूचित जनजाति के 22, अन्य 37053 तो कुल 44175 जनसंख्या है।