सीतामढ़ी : नगर में एक दशक से परेशानी का कारण बनी रेल ओवरब्रिज की मांग को लेकर रेल मंत्री से मिले सांसद

बिहार सीतामढ़ी

-रुन्नीसैदपुर में होगा इंटरसिटी का ठहराव
सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह।
स्थानीय नगर के लोगों के लिए मेहसौल रेल ओवरब्रिज का मुद्दा नासूर बना हुआ है।एक दशक से इसका निर्माण कार्य ठप है।लोग परेशान है।जाम की आम समस्या रोज बन जाती है। लोग तो लोग माननीय भी इससे परेशान है।इसी ज्वलंत समस्या के हल के लिए सांसद ने एक बार फिर पहल किया है। सांसद ने रेल मंत्री से इस मामले पर मुलाकात की है। बताया आज हीं रेल मंत्री अश्विनी बैष्णव से मुलाकात हुई।

मांग रखी कि सीतामढ़ी नगर के मेहसौल आरओबी के कार्य प्रारंभ की तिथि सुनिश्चित हो। सीतामढ़ी स्टेशन का चौमुखी विकास एवं सीतामढ़ी स्टेशन को रेलवे के पर्यटन मानचित्र पर दर्शाते हुए देश के विभिन हिस्से से सीतामढ़ी को जोड़ने हेतु ट्रेनों का परिचालन कराया जाए। रुन्नीसैदपुर स्टेशन पर इंटरसिटी का ठहराव का तुरंत उन्होंने फ़ोन पर आदेश निर्गत कर दिए और अन्य कार्य के लिए सकारात्मक आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें…