अभ्यर्थियों के दैनिक खर्च की जांच पूरे प्रचार अवधि मे तीन बार की जाएगी, तिथि हुई निर्धारित

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। विधानसभा उपचुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा दिन -प्रतिदिन के निर्वाचन व्यय लेखा पंजी का लेखा टीम द्वारा जांच पूरे प्रचार अवधि में कम से कम तीन बार किया जाएगा। निर्वाची अधिकारी के द्वारा बोचहां विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरपुर के अंतर्गत निर्वाचन लड़ रहे सभी प्रत्याशियों के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है।

राजेश कुमार निर्दलीय, अमर कुमार पासवान राष्ट्रीय जनता दल, राम विनय दास निर्दलीय, गीता कुमारी विकासशील इंसान पार्टी के लिए निरीक्षण की प्रथम तिथि 31 मार्च 2022 होगी जबकि इनके लिए निरीक्षण की द्वितीय तिथि चार अप्रैल 2022 एवं तृतीय तिथि आठ अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है।

वही बेबी कुमारी भारतीय जनता पार्टी, जय मंगल राम राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी, नरेश कुमार निर्दलीय, विजय कुमार राम युवा क्रांतिकारी पार्टी, तरुण चौधरी इंडियन नेशनल कांग्रेस के व्यय पंजी की जांच की प्रथम तिथि एक अप्रैल 2022, द्वितीय तिथि पांच अप्रैल 2022 ,एवं तृतीय तिथि नौ अप्रैल 2022 को निर्धारित की गई है।

जबकि राहुल कुमार समता पार्टी ,रिंकू देवी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,राजगीर पासवान बज्जिकाँचल विकास पार्टी के लिए लेखा टीम द्वारा व्यय पंजी की जांच की प्रथम तिथि 31 मार्च 2022, द्वितीय तिथि चार अप्रैल 2022, एवं तृतीय तिथि आठ अप्रैल 2022 को निर्धारित किया गया है।

वाणिज्य कर विभाग कौटिल्य भवन का प्रथम तल स्थित सभाकक्ष जांच का स्थल होगा। वहीं राजू रंजन राज्य कर सहायक आयुक्त पूर्वी अंचल एवं विवेक कुमार गुप्ता राज्य कर सहायक आयुक्त पश्चिमी अंचल द्वारा उनकी जांच की जाएगी। व्यय पंजी का निरीक्षण निर्धारित तिथियों को 10:00 बजे पूर्वाहन से अपराहन 5:00 बजे तक किया जाएगा। उक्त तिथि को निरीक्षण हेतु पंजी उपस्थापित नहीं किया जाना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 का उल्लंघन माना जाएगा।

यह भी पढ़ें…