सोना-चांदी दोनों हुए नरम, जाने क्या है सर्राफा बाजार का हाल

दिल्ली

नई दिल्ली/सेंट्रल डेस्क। सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भाव में नरमी देखने को मिली। मंगलवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोना 318 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 53285 रुपये पर खुला।

वहीं चांदी भी अब 70000 के नीचे आ गई है। हालांकि, सोना अपने सबसे ऊंचे स्तर (56254 रुपये प्रति दस ग्राम) से केवल 2841 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 6119 रुपये प्रति किलो ही सस्ती रह गई है।
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक मंगलवार को सर्राफा बाजारों में सोमवार को बंद भाव के मुकाबले 24 कैरेट शुद्ध सोना 318 रुपये सस्ता होकर 53285 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला।

इस पर तीन फीसदी जीएसटी जोड़ लिया जाए तो यह करीब 554883 रुपये का पड़ेगा। वहीं, चांदी पर जीएसटी जोड़ने के बाद यह 71977 रुपये प्रति किलो का भाव मिलेगा। अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 53285 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद जीएसटी अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 54664 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से, जबकि इस पर ज्वैलरी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर का मुनाफा अलग से है।

वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 48809 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। तीन फीसदी जीएसटी के साथ यह 50273 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से देय होता है। 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 39964 रुपये है। तीन फीसदी जीएसटी के साथ यह 41162 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 31172 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जीएसटी के साथ यह 32107 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा।