मुंबई में इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में होने वाले मैचों को किसी तरह का खतरा नहीं : गृह मंत्री

दिल्ली

नई दिल्ली/सेंट्रल डेस्क। 26 मार्च से आईपीएल 2022 की शुरुआत होगी, जिसका आयोजन महाराष्ट्र में किया जा रहा है। लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे मैसेज वायरल हो रहे हैं जिसके माध्यम से कहा जा रहा है कि आइपीएल के 15वें सीजन के दौरान आतंकी हमलों का खतरा है।

उस मैसेज में ये कहा गया था कि कथित तौर पर आतंकवादियों ने वानखेड़ स्टेडियम और होटल ट्राइडेंट के बीच के रास्ते की यानी बस रूट की रेकी की थी। अब ये बात कितनी सच है इसे लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल ने गुरुवार को अपना बयान दिया। उन्होंने इस तरह की खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया और साफ तौर पर कहा कि मुंबई में इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में होने वाले मैचों को किसी तरह का खतरा नहीं है।

यह भी पढ़ें…