चंपारण : मिश्रा बंधू परिवार ने किया दावत- ए- इफ्तार का किया आयोजन

पूर्वी चंपारण

संग्रामपुर / उमेश कुमार। जिले के संग्रामपुर स्थित इजरा गांव के मिश्रा बन्धु परिवार ने रमजान के मौके पर दावते ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन कर सैकड़ो रोजा रखने वाले लोगों का रोजा खोली करवाया। जिसमें इजरा समेत कई गांवों के रोजा रखने वाले शामिल हुए। इस दौरान डाँ.अविनाश कुमार मिश्र ने कहा कि रमजान का पाक महीना रोजेदारों के लिए खास होता है।

एक माह तक रोजेदार प्रतिदिन रोजा रख अल्लाह से अमन चैन की दुआ करते है। एक माह तक चलने वाले रोजे के अंत मे ईंद का पर्व मनाया जाता है। जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग आपसी भाईचारे के साथ इस पर्व को मनाते है। रोजेदारों के द्वारा किए दुआ का असर समाज और देश को उन्नति पहुचता हैं।

उन्होंने ने कहा कि मुस्लिम भाई आपसी भाईचारे के साथ ईंद पर्व मनाने की अपील की। इस दौरान अमरेंद्र मिश्र, कृपा नंद तिवारी, संदीप मिश्र,विजयेन्द्र मिश्र उर्फ भोला मिश्र, जटिन्द्र मिश्र सहित कई लोग मौजूद थे।