Champaran News: क्रिकेट टूर्नामेंट में मेहसी सेंट्रल स्कूल के बच्चों ने की मोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति

पूर्वी चंपारण
  • जो कभी हारते हैं फिर वहीं जीतते भी हैं: पवन सिंह

Motihari/ Rajan Dwivedi: जिले के मेहसी स्थित फार्म चौक पर शहीद भगत सिंह स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। टूर्नामेंट के उद्धघाटन सत्र के दौरान मेहसी सेंट्रल स्कूल के विद्यार्थियों ने मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही क्रिकेट टीम के साथ परिचय के दौरान भी साथ में सहभागिता किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष सह मेहसी सेंट्रल स्कूल के निदेशक पवन कुमार सिंह ने किया। वहीं परसौनी देवाजीत के पूर्व मुखिया मदन राय ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि इस बावन बिगहा को स्टेडियम बनाया जाए। ताकि हमारे आस परोस के बच्चे खेल कर देश और दुनिया का नाम रोशन करें। श्री सिंह ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे और बंधुत्व का परिचय हैं।

खेल में हार जीत होती ही हैं, वो कभी हारते भी हैं और जो हारते है वो जीतते भी हैं। उक्त मौके पूर्व मुखिया मदन यादव, कन्हैया शर्मा, शिवपूजन दुबे, विकास दुबे, रोनक दुबे, किशन शर्मा, रणधीर यादव, मिथिलेश यादव, देवा ग़ुप्ता, एंपायर मनोज मिल एवं अभिषेक कुमार आदि थे।