पूर्वी चंपारण जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का डीएम ने निरीक्षण कर स्थितियों का जायजा लिया

मोतिहारी

सैकड़ों की संख्या में सहायता लाभ लेने पहुंचे छात्रों की समस्याओं से हुए रूबरू, समाधान का दिया निर्देश

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक आज जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र का निरीक्षण करते हुए स्थितियों का जायजा लिया। जहां विकसित बिहार के सात निश्चय, आर्थिक हल युवाओं का बल, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लाभ लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में छात्र एवं छात्रा काउंटर पर खड़े थे।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी स्वयं छात्र-छात्राओं से मिलकर समस्याओं को सुना एवं संबंधित पदाधिकारी को शीघ्र निष्पादन के लिए आदेश दिए। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सिस्टम को और तेज करें ताकि विद्यार्थियों को सुविधाएं मिल सके।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी महोदय डीआरसीसी भवन की साफ सफाई, शौचालय, पीने के पानी, बैठने की व्यवस्था से भी अवगत हुए। मौके पर जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के पदाधिकारी गण एवं प्रशासनिक पदाधिकारी गण उपस्थित थे।