चंपारण : स्वास्थ्य विभाग की डीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

मोतिहारी

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में आज डॉ राजेन्द्र सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई। समीक्षा के क्रम में निम्न मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

वहीं सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताया कि ओ.पी.डी., आई.पी.डी., ए. एन. सी., पी.एन.सी., संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम, आगामी 10 फरवरी से होने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (फाईलेरिया कार्यक्रम), कालाजार रोग घर- घर खोज अभियान कार्यक्रम, भाव्या डिजिटल कार्यक्रम, यू-वीन पोर्टल पर प्रतिदिन प्रवृष्टि, आर. सी. एच. पर प्रविष्टि, ई-औषधि, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना सहित अन्यान्य शामिल हैं।

मौके पर उप-विकास आयुक्त समीर सौरभ, सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सभी उपाधीक्षक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला प्रतिनिधि (सभी सहयोगी संस्था) आदि उपस्थित थे।