चंपारण : प्राथमिक शिक्षक प्रतिनिधि मंडल शिक्षकों के एच्छिक स्थानांतरण के लिए मिलें ; ई. राजेश पांडेय

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जद-यू शिक्षा-प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ई.राजेश कुमार पांडेय ने प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि, पंचायती राज एवं नगर निकाय के शिक्षकों के एच्छिक स्थानांतरण पर हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विचार कर रहे हैं। श्री पांडेय ने यह भरोसा भी शिक्षकों को दिया कि जिला संवर्ग के शिक्षकों को जिला स्तर के अन्तर्गत तबादला करने के लिए वह जल्द हीं जद-यू शिक्षा-प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अमरदीप एवंसूबे के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का ध्यानाकर्षण करेंगे।

शिक्षकों के सभी समस्याओं के निदान के लिए वे प्रयत्नशील हैं। प्रतिनिधिमंडल द्वारा यह कहे जाने पर कि, पूर्वी-चम्पारण के साथ-साथ पश्चिमी चम्पारण , शिवहर एवं बिहार के अन्य जिलों में शिक्षकों का धड़ल्ले से प्रतिनियोजन आ रहे हैं।

इस बात पर जद-यू शिक्षा-प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ई.राजेश कुमार ने कहा कि इस बात की जानकारी उन्हें भी मिली है और जल्द हीं सरकार द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त पदाधिकारियों के उपर कड़ी कार्रवाई होगी।