चंपारण : कानूनी रूप से बच्चा गोद लेने के लिए जनजागरूकता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मोतिहारी

-बिहार समाज कल्याण विभाग नवम्बर माह को दत्तक ग्रहण माह के रूप में मना रहा

Motihari/Rajan Dwivedi : बिहार समाज कल्याण विभाग नवम्बर माह को दत्तक ग्रहण माह के रूप में मना रहा है। इस क्रम में आज मोतिहारी समाहरणालय परिसर से कानूनी रूप से बच्चा गोद लेने के लिए जनजागरूकता व प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से जिला अपर समाहर्ता पवन कुमार ने हरी झण्डी दिखा कर जागरूकता रथ को रवाना किया। यह जागरूकता रथ जिला मुख्यालय के समीपवर्ती आठ प्रखण्डों से होकर गुजरेगा। जागरूकता रथ के माध्यम से कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुये बच्चा गोद लेने के लिए समस्त प्रक्रियाओं की जानकारी जन समुदाय तक पहुंचाने का उद्देश्य है।

बता दें कि कोई भी इच्छुक दम्पत्ति बच्चा गोद लेने हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई/बाल कल्याण समिति/विषिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी से सम्पर्क स्थापित कर सकता है या केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के वेबसाईट- CARA.NIC.IN को भी लॉगिन कर सकते हैं अथवा विषिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के मोबाइल नम्बर 9304859701 या जिला बाल संरक्षण इकाई, मोतिहारी कार्यालय से मोबाईल नम्बर-9971907445 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक ममता झा, धीरज कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार एवं राकेश कुमार तथा आलोक रंजन, बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के अन्य कर्मीगण भी उपस्थित थे।