भारत के साथ सभी विवादों को बातचीत के जरिये सुलझाया जा सकता है : पाकिस्तानी सेना प्रमुख

News दिल्ली देश-विदेश

सेंट्रल डेस्क/नई दिल्ली। भारत के साथ सभी विवादों को बातचीत के जरिए शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जाना चाहिए। यह बात पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने शनिवार को कही।

बाजवा ने दो दिवसीय इस्लामाबाद सुरक्षा वार्ता सम्मेलन के अंतिम दिन कहा कि कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों के समाधान के लिए कूटनीति का रास्ता अपनाने में इस्लामाबाद विश्वास करता है ताकि हमारे क्षेत्र से आग की लपटों को दूर रखा जा सके।

जनरल बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर विवाद सहित सभी लंबित मुद्दों को हल करने के लिए बातचीत और कूटनीति का रास्ता अपनाने में भरोसा रखता है और अगर भारत ऐसा करने के लिए सहमत होता है तो वह इस मोर्चे पर आगे बढ़ने के लिए तैयार है। बाजवा की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब इमरान खान ने दो दिन पहले राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था कि वह पाकिस्तान के लिए एक स्वतंत्र विदेश नीति चाहते हैं।

यह भी पढ़ें…