बिहार में कोल्ड डे को लेकर अलर्ट:पटना, गया, भागलपुर सहित 26 जिलों में 48 घंटे तक चलेगी शीतलहर

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार में पहली बार कोल्ड डे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पटना सहित 26 जिलाें में पछुआ हवा की तेज रफ्तार से शीतलहर पड़ेगी। मौसम विभाग का कहना है कि 10 से 12 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा के प्रभाव से कनकनी के साथ ठंड बढ़ जाएगी।

मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू, हिमाचल प्रदेश और देश के अन्य पहाड़ी इलाकों से बिहार में प्रवेश कर रही है ठंडी हवाओं का असर दिख रहा है। पहाड़ी हवाओं के कारण ही कपकपाने वाली ठंड पड़ रही है।

गुरुवार काे 10 से 12 किलाेमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा की वजह से पटना समेत बिहार के 26 जिलाें गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, जहानाबाद, लखीसराय, पूर्वी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में कोल्ड डे रहा।

शुक्रवार और शनिवार काे इन जिलाें में शीतलहर चलेगी। मौसम विभाग का कहना है कि इस सीजन में पहली बार कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी हुआ है।