बोचहां उपचुनाव में चिराग पासवान नहीं उतारेंगे उम्मीदवार, जातीय गणित साधने में BJP का देंगे साथ

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार के बोचहां विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों के नाम स्पष्ट होने के बाद पार्टियां अब जीत का गणित तैयार करने में जुट गई है। इसमें सबसे अहम जातीय गणित को साधना। राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनने की होड़ में ‌BJP और RJD कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। इस बीच खबर ये है कि लोक जनशक्ति पार्टी(R) अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी।

पार्टी के मुखिया चिराग पासवान ने यहां BJP को सपोर्ट करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को दिल्ली में मुजफ्फरपुर से BJP के सांसद अजय निषाद और चिराग पासवान के बीच हुई मुलाकात के बाद अब यह लगभग ये साफ हो गया है।

पार्टी की सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच बोचहां विधानसभा उपचुनाव को लेकर लंबी बातचीत हुई। इसके बाद LJP(R) ने वहां चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है। NDA का हिस्सा नहीं होने के बाद भी पार्टी ने ‌BJP प्रत्याशी को बेबी कुमारी को जीताने में सहयोग करने का फैसला किया है।