शराबबंदी कानून में अगर कमी दिखी तो फिर विरोध करूंगा- जीतन राम मांझी

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बोचहां विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान होगा. इसके पहले रविवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) मुजफ्फरपुर पहुंचे. यहां उन्होंने बोचहां विधानसभा सीट को लेकर जीत के प्रति आश्वस्त होने की बात कही. वहीं बिहार में शराबबंदी कानून और अजान पर छिड़े विवाद को लेकर भी उन्होंने बयान दिया.

जीतन राम मांझी ने कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून को लेकर विरोध किया तो तीन बार संशोधन हुआ. आगे समीक्षा करेंगे अगर कमियां होंगी तो फिर विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून का असर नकारात्मक रहा है जिसके कारण सरकार को कई बार संशोधन करने की आवश्यकता पड़ी. वर्तमान में कई बार संशोधन किए जा चुके हैं. आने वाले समय में और भी संशोधन होंगे. शराबबंदी कानून से गरीब और लाचार लोगों को जेल में पहुंचाया जा रहा है जो कहीं से न्याय संगत नहीं है.