कानपुर : यूपीसीडा के दो सहायक प्रबंधक निलंबित

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक धीरज मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि हापुड़ के धौलाना औद्योगिक क्षेत्र की जिस फैक्टरी का ब्वायलर फटने से 13 लोगों की मौत हुई थी, उस फैक्टरी के बारे में उन्होंने गलत रिपोर्ट लगायी है।

साथ ही वाराणसी के सहायक प्रबंधक सिविल बजरंग प्रसाद मौर्य को भी गलत रिपोर्ट लगाने पर निलंबित किया गया है। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी के आदेश पर दोनों को मुख्यालय लखनपुर (कानपुर) संबद्ध किया गया है।

बता दे आठ जून को धौलाना में एक फैक्टरी में ब्वॉयलर फटने से 13 लोगों की मौत हो गई थी और 21 झुलस गए थे। जांच में पाया गया था कि फैक्टरी ने अनुमति इलेक्ट्रानिक सामान बनाने की ली थी, लेकिन प्लास्टिक की बंदूकें बनती थीं। बंदूक के लिए पटाखे भी तैयार होते थे और हल्के विस्फोटक का प्रयोग किया जाता था। सीईओ मयूर महेश्वरी ने बताया कि दोनों को निलंबित कर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।