पटना: कोरोना संकट के बीच बिहार विधानसभा सचिवालय किया गया बंद

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते हुए प्रतिबंधों को लागू करने का सिलसिला जारी है. संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सरकार और उससे जुड़ी संस्था रोजाना नए फैसले ले रही है.

इसी क्रम में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है. विधानसभा सचिवालय के कर्मियों में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सभा सचिवालय को आठ जनवरी से 16 जनवरी, 2022 तक पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया गया है. 

समितियों की सभी बैठकों को किया गया स्थगित

वहीं, इस दौरान पहले से निर्धारित विधानसभा की समितियों की सभी बैठकों को भी स्थगित करने का भी आदेश सभा सचिव को दिया है. अब समितियों की बैठकें 17 जनवरी, 2022 से शुरू होंगी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के कारण हमने पहले भी कुछ कर्मियों और उनके परिजनों को असमय खो दिया है, यह दुखद था. महामारी के इस हालात में कर्मियों की स्वास्थ्य सुरक्षा भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है.