बिहार में बिजली की चोरी रोकने को एसटीएफ गठित, इंजीनियर और कर्मियों की होगी तैनाती

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार में हो रही लगभग एक चौथाई बिजली चोरी को रोकने के लिए बिजली कंपनी ने रणनीति बना ली है। इसके तहत कंपनी ने सभी सर्किल स्तर पर एसटीएफ का गठन करने का निर्णय लिया है।

अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में गठित होने वाले इस धावा बल में पर्याप्त संख्या में कर्मी व अधिकारी तैनात किए जाएंगे ताकि बिजली चोरी पर लगाम लगायी जा सके। आकलन के अनुसार बिजली कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 17 हजार 581 करोड़ की बिजली की खरीदारी की।

इसमें से 25 फीसदी की चोरी यानी 4395 करोड़ रुपए की बिजली चोरी हो गई। बिजली कंपनी के मुताबिक उपभोक्ताओं की संख्या एक करोड़ 70 लाख तक पहुंच गई है। ऐसे में बिजली चोरी भी लगातार बढ़ती जा रही है।

इसलिए कंपनी ने सर्किल स्तर पर एसटीएफ का गठन करने का निर्णय लिया। कुल 20 कार्यालय होंगे जिसके मुखिया अधीक्षण अभियंता होंगे। कार्यपालक अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता व कनीय अभियंता के अलावा हरेक अंचल में एक कंप्यूटर ऑपरेटर, कार्यपालक सहायक व एक परिचर की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी।