वाराणसी दौरे पर पहुंचे सीएम योगी, पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा

वाराणसी

स्टेट डेस्क/ लखनऊ। मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे। वहा पहुंचकर सीएम ने पीएम के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। सीएम का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा। यहां प्रशासनिक अफसरों ने सीएम योगी का स्वागत किया।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। सीएम ने अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक की। यहां से सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। सात जुलाई को पीएम वाराणसी में 1800 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

यह भी पढ़े..