बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली भर्तियां, इस तारीख को कर सकते हैं आवेदन

उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क/ बीपी प्रतिनिधि : जिन अभ्यर्थियों को बैंक भर्ती का इंतज़ार है। उन अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। बैंक ऑफ इंडिया ने 696 रिक्तियों पर भर्ती निकाली है और 594 नियमित आधार पर तो शेष 102 अनुबंध के आधार पर नियुक्त किए जाएंगे। योग्य अभ्यर्थी 26 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं।

यह परीक्षा ऑनलाइन अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पणजी, पटना, रायपुर, रांची और तिरुवनंतपुरम में होगी। अभ्यर्थी 26 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं। बता दे 10 मई तक अंतिम आवेदन भरने की तिथि निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी www.bankofindia.co.in जाकर योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

कुल पद – 696

नियमित पद – 594 पद
अर्थशास्त्री – 2
सांख्यिकीविद् – 2
जोखिम प्रबंधक – 2
क्रेडिट एनालिस्ट – 53
क्रेडिट अधिकारी – 484
टेक मूल्यांकन – 9
आईटी अधिकारी – डाटा सेंटर – 42
संविदा आधार – 102 पद
मैनेजर आईटी – 21
आयु सीमा

20 वर्ष से 37 वर्ष तक
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर आवेदकों को ऑनलाइन परीक्षा और/या जीडी और/या व्यक्तिगत साक्षात्कार।
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी- 175 रुपया
सामान्य और अन्य- 850 रुपया
वेतन

जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-I 36,000 से 63,840 रुपए
मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-2 48,170 से 69,810 रुपए
मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-3 63,840 से 78,230 रुपए
सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-4 76,010 से 89,890 रुपए

यह भी पढ़े..