Big breaking : डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह नहीं लड़ेंगे चुनाव !

Politics उत्तर प्रदेश लखनऊ

स्टेट डेस्क/दिवाकर श्रीवास्तव। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक ओर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनावी मैदान में ताल ठोकते नजर आएंगे, वहीं डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह चुनाव नहीं लड़ेंगे।

सूत्रों ने खबर दी है कि डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और स्वतंत्र देव सिंह यूपी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इसे लेकर फैसला भी हो चुका है।

सूत्रों की मानें तो केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन दोनों के चुनाव न लड़ने का फैसला इसलिए हुआ है ताकि भाजपा 300+ के लक्ष्य को हासिल कर सके। सूत्रों ने कहा कि दिनेश शर्मा और स्वतंत्र देव सिंह खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे, जबकि दोनों ही नेता 300+ के लक्ष्य को साधने के लिए पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे।

यह भी पढ़ें…