कानपुर पहुंचीं भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती

Politics उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती आज सोमवार को कानपुर पहुंचीं। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उमा भारती ने हिजाब मामले पर बोलने से मना कर दिया।

उन्होंने पॉलिटिशियंस और मीडिया से हिजाब मामले को न उठाने की अपील करते हुए कहा कि न्यायालय पर विश्वास रखें। रामजन्म भूमि के मामले पर न्यायालय के फैसले का उदाहरण देते हुए कहा कि न्यायालय के आदेश को जनता मानेगी।

उन्होंने मुस्लिम बाहुल्य सीटों में प्रचार के सवाल पर कहा कि मुस्लिम भी देश के नागरिक हैं। हमारे देश में सभी लोग एक हैं। मैं राहुल गांधी की तरह यह नहीं कहूंगी कि भारतवर्ष में दो देश हैं। उन्होंने कहा कि 2014 का चुनाव विकास के मुद्दे पर हुआ था। स्टार प्रचारक की सूची में उनका नाम न होने पर कहा कि यह तो भाजपा से पूछिए मैं क्या बताऊं। मैं तो सुपर स्टार हूं।

यह भी पढ़ें…