कानपुर : बड़े चौराहे पर पाइप लाइन फटी, जलमग्न हुई सड़क, लाखों लीटर पानी हो रहा बर्बाद

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। गर्मी के इस मौसम में पूरे शहर में पानी का संकट है। कई मोहल्लों में लोग एक-एक बाल्टी पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। वहीं इस भीषण गर्मी के दौरान एक रुपये में बिकने वाला पानी का एक पाउच तीन रुपये में बिक रहा है।

ऐसे में यदि लाखों लीटर पानी यूं ही सड़क पर बहकर बर्बाद हो रहा हो तो आप क्या कहेंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं कानपुर के सिविल लाइंस एरिया अंतर्गत बड़ा चौराहा की। सोमवार को यहां जल निगम की पाइप लाइन फट गयी। फलस्वरूप पानी सड़क पर बहने लगा। आलम यह रहा कि इंडियन बैंक एवं इलाहाबाद के मुख्य द्वार तक जलभराव हो गया है।

विदित हो कि गत रविवार को भी बड़ा चौराहा में एक पानी की पाइप लाइन फट गई थी, जिसकी वजह से सड़कों पर भरी मात्रा में पानी बहता रहा था। उस दौरान हुए जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हो गया था और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करने का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें…