कानपुर : शहर के 110 वार्ड 1800 स्ट्रीट लाइटो से होंगे रोशन, EESL करगी मेंटनेंस

उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। कानपुर के सभी 110 वार्डों में 15-15 LED स्ट्रीट लगाई जाएंगी। नगर निगम ने इसके लिए टेंडर भी आमंत्रित किए हैं। लाइटिंग विभाग के चीफ इंजीनियर आर के पाल ने बताया कि नगर निगम सदन में पार्षदों ने मांग की थी वार्डों में स्ट्रीट लाइट काफी संख्या में खराब पड़ी हैं। इसको बदलने के लिए पार्षदों के बताए स्थान पर वार्डों में स्ट्रीट लाइटों को लगाया जाए।

इसके बाद लाइटिंग विभाग ने 1800 स्ट्रीट लाइट खरीदने का टेंडर जारी किया। 5 अगस्त को टेंडर खुलेंगे। कंपनी द्वारा सप्लाई शुरू होने के बाद अगस्त के आखिरी हफ्तों में वार्डों में इसे लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। कानपुर में स्ट्रीट लाइट की मेंटेनेंस का जिम्मा EESL के पास है।

कानपुर में टेंडर की शर्तों के मुताबिक करीब 1.25 लाख से अधिक सोडियम लाइटों को एलईडी लाइट में बदला गया है। नई स्ट्रीट लाइट कंपनी ने लगाना बंद कर दिया है। कंपनी पेमेंट न मिलने की शिकायत के बाद कई बार काम बंद कर चुकी है।