अग्निवीर भर्ती एग्जाम 2022 : कानपुर के 17 केंद्रों पर होगी अग्निवीर भर्ती परीक्षा, परीक्षा केंद्रों पर भारी सुरक्षा

कानपुर

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। रविवार से सेना में भर्ती के लिए अग्निवीर भर्ती एग्जाम 2022 शुरू होने जा रही है। कानपुर के अलग-अलग केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी और परीक्षा सेंटरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। रविवार को अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं जिससे परीक्षा के दौरान कोई समस्या ना आए।

कानपुर में अग्निवीर योजना के तहत लिखित परीक्षा के लिए 17 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। ये परीक्षा ऑनलाइन होगी जिसको लेकर पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के भीतर एयरफोर्स ने पूरी जिम्मेदारी संभाली हुई है। हर परीक्षा सेंटर पर 625 कैंडिडेट परीक्षा देंगे। अग्निवीर योजना के तहत भर्ती परीक्षा 24 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगी। ये एग्जाम तीन शिफ्टों में आयोजित होगी और प्रत्येक शिफ्ट में 175 बच्चे एग्जाम में हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़े..