बड़ी कार्रवाई : नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते ने गोदाम में छापेमारी कर पकड़ी 543 किलो पॉलिथीन, देर रात होती थी सप्लाई

कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। शुक्रवार को नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आई-2/107, केशवपुरम, कल्याणपुर स्थित वैभव एंटरप्राइजेज के गोदाम में छापेमारी कर 543 किलो बैन पॉलिथीन पकड़ी गई। प्रभारी कर्नल आलोक नारायण ने बताया कि बैन पॉलिथीन को देर रात लोडर से दुकानों को सप्लाई किया जाता था।

प्रवर्तन दस्ता प्रभारी ने बताया कि गोदाम मनोज केसरवानी का है जिससे यह व्यापार की आड़ में अन्य परचून के सामान के साथ प्रतिबंधित पॉलीथीन भी आस पास के इलाकों में सप्लाई करता है। प्रवर्तन दल के सदस्यों द्वारा सादे कपड़ों में कई दिनों से इस गोदाम पर नजर रखी जा रही थी।

पकड़ा गया ये सामान
छापे में भारी मात्रा में थर्मोकोल की प्लेटें, प्लास्टिक कैरीबैग, ग्लास, कटोरी, चम्मच, कांटे इत्यादि जब्त कर गोदाम के ही लोडर में भरकर नगर निगम लाया गया। जब्त की गई सामग्री का कुल वजन 543 किलो है। राजस्व निरीक्षक दिग्विजय नाथ द्वारा 50,000 रुपए जुर्माना माल मालिक से वसूला। जब्त माल को निस्तारण के लिए पनकी कूड़ा प्लांट भेजा गया।