कानपुर : तटों से दूर होती चली जा रही है गंगा

कानपुर

कानपुर/ बीपी टीम : गर्मी के मौसम में गंगा तटों से दूर होती चली जा रही है। ऐसे में शहरवासियो को पानी की किल्लत होने लगी है। पानी की किल्लत को देखते हुए गंगा बैराज से 9 हजार 73 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिससे जनता को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

बैराज निर्माण खंड-2 के सहायक अभियंता रजनीश कुमार ने बताया की ऊपर से जितना भी पानी आता है। उसको वाटर सप्लाई के लिए जल निगम को दिया जाता है। इसके साथ ही पानी को रिजर्व में भी रखा जाता है। जिससे पानी की कोई दिक्कत नहीं होती है। उनका कहना था की अगर पानी आता रहेगा तो हम लोग पानी देते रहेंगे।

उन्होंने बताया की इस समय हरिद्वार बैराज से लगभग 11 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। उसके बाद नरौरा बैराज से पानी छोड़ा जाता है। आज हरिद्वार बैराज से 17 हजार 210 क्यूसेक पानी कानपुर पहुंचा है। उनका कहना था की कानपुर से 9 हजार 73 क्यूसेक पानी रोजाना डिस्चार्ज किया जा रहा है जोकि प्रयागराज और बनारस तक जा रहा है।

यह भी पढ़े..